**** सवार पति पत्नी को ईटो से भरे ट्रैक्टर ने रोंदा महिला की मौके पर ही मौत ****
फिरोजाबाद।।मक्खनपुर से बाजार करके लौट रहे पति पत्नी जैसे ही हाईवे पार करने की कोशिश की तो शिकोहाबाद की तरफ से आ रहेे ट्रेक्टर ने दाग श्री पत्नी गंगा प्रसाद बघेल नि० अंगदपुर थाना मक्खनपुर को टक्टर मार दी जिससे दाग श्री की मोके पर ही मौत हो गयी थाना मक्खनपुर इस्पेक्टर ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया परिवारी जनो की तहरीर के आघार पर ड्राईवर के खिलाप कार्यवाही की जायेगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम हिन्दी समाचार पत्र फिरोजाबाद
No comments:
Post a Comment