**** नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को सफल बनाने को की खुद चेकिंग *****
चार टीम बनाकर दो घंटे की चेकिंग
मध्य प्रदेश पुलिस का जवान भी आया कार्यवाही की जद में
एसएसपी अजय कुमार ने इस अभियान को सफल बनाने को बड़ा कदम उठाते हुए खुद चार टीम बनाकर चेकिंग की। निष्पक्षता का प्रमाण उस वक्त देखने को मिला जब मध्य प्रदेश पुलिस के एक जवान पर हेलमेट न होने पर जुर्माना वसूल गया। उन्होंने कहा कि अभी मुख्यतः नो हेलमेट नो रजिस्ट्रेशन और ट्रिपल राइडिंग को टारगेट किया जा रहा है।पुलिसकर्मियों को भी हिदायत दी की चेकिंग के नाम पर किसी से अभद्रता न करें। कहा कि एकमात्र उद्देश्य रोड पर दिखे डिसिप्लेन और बच सके मासूम जिंदगियां।
रिपोर्ट कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस हिन्दी समाचार पत्र फिरोजाबाद, 9917086925
No comments:
Post a Comment