Translate

Tuesday, May 14, 2019

थीम पार्क का ले आउट नही सात दिनो से वाटर सप्लाई के


मधुकर राव मोघे ब्यूरो चीफ कानपुर 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र           
कानपुर । आपको यकीन हो या नहो पर खुद थीम पार्क
को लेकर अधिकारी का यह कहना अपने आप मे मजाक नही तो क्या है जी सात करोड के प्रोजेक्ट इन्द्रानगर का थिम पार्क का ले आउट ही नही। हालात यह है की बीते सात दिनो से इन्द्रानगर जहाँ देश के राष्ट्रपति का निवास भी है जल संस्थान हो केडीए या नगर निगम स्थलीय नक्शा न होना बहुत बडी तकनिकी फाल्ट है। पर सम्बन्धित अधिकारीयो को कुछ लेना देना नही अरे भईय्या महिने की तनख्वाह  तो मिल जाती है बाकी कम्पनियों से भारी कमीशन आ जाता है फिर जनता मरे तो मरे। बाकी आप समझते हो अरे साहब प्रदेश मे योगीराज देश में ईमानदार राष्ट्र और समाज हित के लिए समर्पित जिनका विश्व की महाशक्ति लोहा मानती है देश को सम्मान दिलाने वाले मोदी साहब जो विकास  के अलावा कुछ जानते नही अब सोचिए ऐसे मेअधिकारियो लापरवाही मेल खाती है क्या आनन्द मंगल क्लब के पदाधिकारियो का आरोप है कि बस अधिकारीयो की आदत पर है सम्हलेगे पर इन लापरवाही के कारण जनमानस परेशान है।

No comments: