Translate

Tuesday, March 5, 2019

नगर पालिका कराएगी देवी स्थान मंदिर स्थित पक्के तालाब का जीर्णोद्धार

शीघ्र शुरू होगा कार्य ,तालाब संरक्षण योजना के तहत 39लाख रुपये मंजूर


दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। नगर के प्राचीन पौराणिक देवी स्थान मंदिर स्थित 93 वर्ष पुराने पक्के तालाब का जीर्णोद्धार नगर पालिका परिषद करवाएगी पक्के तालाब के जीर्णोद्धार पर 39 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा विदित हो कि देवी स्थान मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र है क्षेत्र में प्रत्येक शुभ कार्य संपन्न होने से पहले और संपन्न होने के बाद भक्त देवी का आशीर्वाद लेने देवी स्थान मंदिर जरूर आते हैं। नगर के पश्चिम स्थित देवी स्थान मंदिर की मान्यता एक प्राचीन व पौराणिक स्थान के रूप में है मंदिर के दक्षिण दिशा में एक बहुत बड़ा पक्का तालाब है इस पक्के तालाब से सटे हुए कई कच्चे तालाब हैं जो कई एकड़ क्षेत्रफल में फैले हुए हैं इन तालाबों में वर्ष भर पानी बना रहता है इस पक्के तालाब का निर्माण 1926 में कराया गया था तालाब के चारों ओर सीढ़ियां हैं जो तालाब की तलहटी तक जाती है तथा बीच में कुआं भी है जो अब अवरुद्ध हो चुका है तालाब के किनारे महिलाओं के स्नान करने के लिए एक स्नानागार भी बना हुआ है क्षेत्र में देवी स्थान मंदिर की मान्यता इतनी है कि किसी के यहां कोई शुभ कार्य हो चाहे शादी विवाह हो या नववधू का आगमन चाहे मुंडन संस्कार हो या बच्चे का जन्म बिना देवी के आशीर्वाद के कोई कार्य संपन्न नहीं होता नववधू का प्रवेश भी घर में कराने से पहले उसे देवी का आशीर्वाद दिलवाया जाता है यहां वर्ष में कई बार मेला भी लगता है और नवरात्रों में भक्तगण यहां विशेष तौर पर देवी की आराधना करने के लिए आते हैं अव नगर पालिका परिषद ने इसी 93 वर्ष पुराने पक्के तालाब के जीर्णोद्धार तथा सुंदरीकरण का बीड़ा उठाया है नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया ने बताया कि तालाब संरक्षण योजना के तहत 38लाख 83हजार 2सौ रुपए तालाब के जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण के लिए मंजूर किए गए हैं शीघ्र ही तालाब के सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा पुराने तालाब के  सुंदरीकरण का कार्य कराने के लिए नगर की जनता ने नगर पालिका की प्रशंसा की है
---------------------------------------------------------

प्राचीन देवस्थान मंदिर नगर के पश्चिम एकांत में स्थित है मंदिर के चारों ओर बाउंड्री ना होने से यहां अराजक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी अच्छा है पक्के तालाब के बाद कई एकड़ में फैला कच्चा तालाब और उसके पास प्रसिद्ध मेहंदी बाग है जहां कि विश्व प्रसिद्ध केतकी का फूल खिलता है लोगों का कहना है  की अगर जेपी इंटर कॉलेज के पास से होकर कच्चे तालाब तक सड़क का निर्माण करवा दिया जाए तथा कच्चा तालाब और पक्के तालाब के बीच में पुल बना दिया जाए तो यहां लोगों की आवाजाही काफी बढ़ जाएगी फिलहाल नगर पालिका परिषद ने पक्के तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य अपने हाथों में लिया है अब लोगों को प्रतीक्षा है कि अन्य जनप्रतिनिधि इस पौराणिक मंदिर की  अव्यवस्थाओं को दूर करने की और कोई कदम उठाते हैं कि नहीं।

No comments: