Translate

Tuesday, May 14, 2019

दो बाइक भिडी, तीन घायल


फतेहाबाद,आगरा। फतेहाबाद के आवंतीबाई चौक से शमसाबाद की ओर जाने वाली सडक पर सोमवार सुबह आमने सामने आ रही दो बाइकें भिंड गयी। जिससे तीन लोग घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवनेश पुत्र होरीतील निवासी गढी सावराय बाइक से फतेहाबाद आ रहा था। तभी सामने से मुन्नालाल तथा छोटेलाल पुत्रगण सीताराम निवासी हीरापुरा दूसरी बाइक से जा रहे थे। ट्रेक्टर को ओवरटेक कर आगे लेने के चक्कर में दोंनों ही बाइकें भिड गयी। तीनों ही लोग घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: