दो जिले के प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही शबब भटक रहे मुसाफिर "मै देखता हू 'सागा'
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर। बीते पद्रह माह से रास्ते की तलाश मे वाहन चालक भटक रहे है। भाजपा विधायक अभिजीत सिह"सागा" पीडब्लूडी अधिकारियो पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह गलत बात है।मै अभी बात करता हू जल्दी समस्या का निराकरण हो जाएगा।बताते चले कि गत वर्ष 24 जून 2016 को तत्कालीन सा नि मं शिवपाल सिह ने लच्छमणघाट निकट उन्नाव को बिठूर को जोड़ता हुआ पक्के पुल का लोकाप्रण किया था। पीडब्लूडी अधिकारी वह कानपुर हो या उन्नाव के एक दूसरे पर टाल रहे है। नतीजा बिठूर की सड़को वाहनो पर लेकर भटकते है। हालात यह कि रात मे पासके टीले पर भी चढ जाते है इससे भीषड़ दूघ्रटना होने की प्रबल संम्भावना बढ चली है। इस सम्बन्ध मे तेज तर्रार विधायक अभिजीत सिह ने कहा कि त्योहार के बाद समस्या का निराकरण हो जाएगा इधर श्री ब्र बि वि स सं के अध्यच्छ रिषी प्रशाद द्वीवेदी ने कहा कि विधायक जी चाहे तो समस्या खत्म हो जाए
Translate
Tuesday, October 17, 2017
दो जिले के प्रशासनिक अधिकारी की लापरवाही शबब भटक रहे मुसाफिर "मै देखता हू 'सागा'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment