Translate

Friday, October 20, 2017

मंडी समिति स्थित आढ़त की दुकान में लगी मध्य रात्रि आग

मंडी समिति स्थित आढ़त की दुकान में लगी मध्य रात्रि आग

फिरोजाबाद ।। जनपद के थाना उत्तर क्षेत्र के नगला करन सिंह से आगे कोटला रोड स्थित मंडी समिति में अश्वनी कुमार वर्मा की आढ़त की दुकान नम्बर 13 सी ब्लॉक में लक्ष्मी ट्रेडिंग कंपनी के नाम से है। बीती मध्य रात्रि अज्ञात कारणों के चलते दुकान में आग लग गयी। सूचना मिलने पर दुकान मालिक अश्वनी कुमार वर्मा पहुँच गए। थाना उत्तर पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी।करीब एक घंटे बाद फायर बिग्रेड पहुँची। तब कहीं जाकर आग बुझ सकी। आढ़त व्यापारी के अनुसार दुकान में माल का तो 25 हजार करीब और खातो के जलने सहित 20 लाख का नुकसान हो गया। उन्होंने आशंका जताई है किसी ने जंगल के रास्ते से आग लगायी है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: