Translate

Tuesday, October 17, 2017

दीवाली का बोनस ना मिलने पर वर्करों ने की हड़ताल

दीवाली का बोनस ना मिलने पर वर्करों ने की हड़ताल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के नामी उधोगपति धर्मेंद्र मोहन गुप्ता ओर रामकिशोर गुप्ता टाइगर संन्स ग्लास इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमटेड ने मजदूरों को बोनस न दिए जाने के कारण tube plant ओर बल्फ़ प्लान्ट के मजदूरों ने की हड़ताल कर काम बंद करके कम्पनी के सामने बैठे धरने पर उनकी मांग है कि अगर उनको बोनस नही मिला तो काम बंद कर देंगे और धरने पर ही बैठे रहेंगे कंपनी के मालिक जो हर साल बोनस दिया करते थे उन्होंने अचानक से ही बोनस बंद कर दिया है इसके कारण ही हुए हड़ताल।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: