Translate

Saturday, October 28, 2017

गाँव सराय जयराम एक साल से नर्क बना, गलियां तालाब में तब्दील हुई

आगरा ।तहसील एत्मादपुर क्षेत्र के गाँव सराय जयराम एक साल से नर्क बना हुआ है। गाँव की गलियां तालाब में तब्दील हुई। नालियों का जल निकासी ना होने की वजह से गंदे पानी में ग्रामीण निकलने को मजबूर हो रहे है। वही ग्राम प्रधान से इस बाबत बात की तो उन्होंने कहा कि दिवाली की सफाई हुई तब का भरा है पानी।एसड़ीएम बोले टीम गठित कर की जाएगी साफ-सफाई।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: