Translate

Friday, October 20, 2017

पति ने एक साल के अंदर दूसरी पत्नियों को भी किया आग के हवाले

पति ने एक साल के अंदर दूसरी पत्नियों को भी किया आग के हवाले

डेढ़ महीने की मासूम की भी हत्या का आरोप

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में नदबई के पहरसर गाव की जाटव बस्ती में आज दोपहर एक पति ने साल भर के अंतराल में कथित तौर पर अपनी दूसरी पत्नी को भी मिट्टी का तेल छिडक कर आग के हबाले कर दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पता चला है कि 25 साल की मृतका कंचन के पति सौरभ जाटव पर करीब डेढ़ महीने पहले कथित रूप से कंचन की 45 दिन की मासूम अबोध बच्ची की हत्या कर देने का आरोप भी लगाया गया है। बताया गया कि सौरभ की पहली पत्नी की भी करीब डेढ़ साल पहले जल कर मौत हो गयी थी। पुलिस ने आरोपी पति,सास शकुंतला तथा ससुर भगवान सिंह को हिरासत में लेकर मृतका के शव को पोस्ट मार्टम के लिए नदबई अस्पताल की मोर्चरी में रखबाया है। बताया गया है कि जलती हुई विवाहिता ने अपनी जान बचाने के लिए अपने पति को पकड़ लिया जिसकी बजह से पति भी इस आग में मामूली तौर पर झुलस गया उसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। मृतका के पीहर पक्ष के लोग भी बेटी की मौत के बाद पहरसर गाव पहुच गए है।

कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: