Translate

Friday, October 20, 2017

नशेबाज दबंगो ने मजदूर के साथ मार पीट की और छत्तिस हजार रूपए लूट

नशेबाज दबंगो ने मजदूर के साथ मार पीट की और छत्तिस हजार रूपए लूट  

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट             

बिठूर। रोज की तरह आज भी लाल सिंह अपने काम से घर वापस जा रहा था। पहले से घात लगाए बैठे बूढनपुर गाँव में  रह रहे अरविन्द पुत्र चन्दिका,गुप्ता पुत्र मालिकराम, अनूप पुत्र रामचन्द्र,राजू पुत्र गुप्ता जो घटना के वक्त शराब  के नशे में थे ने उसे रोका और जेब में रक्खें छत्तिस हजारों रूपए लूट लिए विरोध करने पर लाठी डण्डे से हमला कर दिया सिर और हाथ में गम्भीर चोटें आ गयी।चौबेपुर थाना क्षेत्र की इस घटना की रिपोर्ट दी जब घायल की माँ मिठाना पाती राम सिंह ने थाने में लिखवानी चाही तो उसे लूट के बजाए मार पीट की तहरीर देने को कहा घायल का उपचार  बिठूर के राजा नर्सिग होम में चल रहा है।डा0विवेक मिश्रा के अनुसार जबाब टूटा होने के कारण घायल बोल नहीं पा रहा है।

No comments: