सैकड़ों ग्राहकों का आरडी एवं एफडी का समय पूरा होने के बावजूद भी भुगतान नहीं
भाजपा तानाशाही और राजशाही जैसी स्थिति के द्वारा सरकार चला रही
भरतपुर,राजस्थान। जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंडित रामकिशन जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख महासचिव प्रवक्ता शीतल प्रसाद शर्मा समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कैप्टन दलवीर सिंह परिहार समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा समाजवादी पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ ओ पी शर्मा समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हरचरण दुबे समाजवादी पार्टी के जिला सचिव अभय वीर सिंह कुशवाह एवं समाजसेवी राजेंद्र कुमार शर्मा सहित दर्जनों पदाधिकारियों ने एनआरएचएम के धरनार्थियों को अपना समर्थन देते हुए उनके साथ काली दीपावली मनाते हुए सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा की राजस्थान सरकार पूरी तरह निकम्मी और संवेदनहीन हो चुकी है तथा तानाशाही और राजशाही जैसी स्थिति के द्वारा सरकार चला रही है जो पूरी तरह से निंदनीय है इस कार्यक्रम के बाद में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता शीतल प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर महोदय भरतपुर एवं शाखा प्रबंधक महोदय सहारा इंडिया लिमिटेड कॉपरेटिव सोसायटी रणजीत नगर भरतपुर को एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में समाजवादी पार्टी द्वारा सहारा इंडिया भरतपुर के द्वारा सैकड़ों ग्राहकों का आर डी एवं FD का समय पूरा होने के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जा रहा है इस पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने 31 अक्टूबर 2017 तक का ज्ञापन के माध्यम से अल्टीमेटम दिया है जिसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर भरतपुर को दी गई है और उसमे कहा गया है यदि 31 अक्टूबर तक भुगतान नहीं किया गया तो 1 नवंबर से समाजवादी पार्टी द्वारा सहारा इंडिया रंजीत नगर ऑफिस के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जावेगा तथा ऑफिस का ताला लगाकर कर्मचारियों को उसमें घुसने नहीं दिया जावेगा और आंदोलन किया जावेगा इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कैप्टन दलवीर सिंह परिहार भरतपुर महानगर अध्यक्ष गोपाल शर्मा समाजवादी पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर ओपी शर्मा समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील सोगरवाल भवनपुरा जिला महासचिव हरचरण दुबे जिला सचिव अभय वीर सिंह कुशवाहा जिला सचिव विश्वेंद्र सिंह इंदौलिया सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
कृष्णकांत शर्मा प्रदेश संवाददाता राजस्थान
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment