ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
देवरिया । उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले मे आज सूबह जैतपुरा गाँव के कुछ दुरी पर सड़क कीनारे 30 वर्षीय युवक का शव ग्राममीणों ने देखा। ग्रामीणों ने शव की शिनाख्त अवधेश चैहान ग्राम जैतपुरा के रूप मे की। मृतक अवधेश के कान और ऑख पर चोट है और गले मे रस्सी के निशान भी है। मृतक के पिता बैजनाथ का कहना हैं की अवधेश मेरा एकलौता लड़का था यह शराब का आदि था। जब घर से निकलता था तो कई दिनो तक घर नही आता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के भेजा।
No comments:
Post a Comment