Translate

Tuesday, October 17, 2017

एफएसडीए का छापा दूध से आ रही थी दुर्गंध जांच के लिए नमूने लिए

एफएसडीए का छापा दूध से आ रही थी दुर्गंध जांच के लिए नमूने लिए

आगरा । थाना बरहन के खाड़ा गाँव में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एफएसडीए ने  बरहन के गाँव खाड़ा में छापा मारकर 700 लीटर मिलावटी दूध पकडा इसमे दुगर्ध आने टीम ने मौके ही नष्ट करा दिया एफएसडीए की टीम को गाँव मे बनाए हुए गोदाम में दो ड्रम और एक मिनी टैंकर दूध से भरा हुआ मिला ये पवन यादव निवासी जलेसर धर्मवीर सिंह निवासी खाड़ा और राकेश निवासी जलेसर के थे जिला अभिहित अधिकारी डां स्वेता सैनी ने बताया कि जाँच के लिए चार नमूने लिए गए है मुख्य खाघ सुरक्षा अधिकारी राम अशीष मौर्य खाघ सुरक्षा अधिकारी मुकेश वर्मा एएस गगवार रामनरेश यादव करतार सिंह आदि मौजूद रहे है ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: