97 बच्चो और टीचरों के साथ दीपावली पर्व मनाया
उन्नाव , नवाबगंज ।। ब्लाक नवाबगंज में संस्था एक कदम अपनो की ओर अंकित कराटे क्लास एबीएस डांस एकेडमी के तत्वावधान में ग्राम हरचन्द पुर में स्कूल स्टैंडर स्टडी पब्लिक स्कूल के बच्चो के साथ मनाया गया दीपावली का त्योहार के उपलक्ष्य में संस्था के सभी पदा अधिकारी समाजसेवी दिलीप लश्करी अंकित कुमार अमन राजपूत सभी ने दीपावली के उपलक्ष्य में स्कूल के नर्सरी केजी के बच्चो को बेसिक पढ़ने वाली किताबे , पेंसिल, रबड़, कटर, दिया और लगभग 97 बच्चो और टीचरों के साथ दीपावली पर्व मनाया और सभी बच्चो को चुरा,मिठाई, दी गई और बच्चो को बताया गया कि दीपावली में पटाखे न खरीदे और अपने घर मे दीपक ही जलाने की सलाह दी गई और सभी को स्वच्छता के बारे में बताया गया और पढ़ाई पे ध्यान देने को कहा जिसे आगे जा कर आप भी अपने माता पिता का नाम रोशन कर सको कार्यक्रम में उपस्तिथि रहे कराटे कोच अंकित कुमार ,डांस टीचर अमन ,जानवी,इमरान,प्रिया सविता,प्रबन्धक मोहम्मद अमीन,टीचर सोनल,रीमा,धीरज सोनी आदि लोग मौजूद रहे
उन्नाव, नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment