Translate

Tuesday, October 17, 2017

कैंट रेलवे स्टेशन पर मेजिस्ट्रेट चैकिंग में बिना टिकट पकडा गया दरोगा

कैंट रेलवे स्टेशन पर मेजिस्ट्रेट चैकिंग में बिना टिकट पकडा गया दरोगा

आगरा ।। कैंट रेलवे स्टेशन पर मेजिस्ट्रेट चैकिंग में बिना टिकट पकडा गया दरोगा। कैंट स्टेशन पर रेलवे मैजिस्टेड की तरफ़ से चैकिंग अभियान चलाया गया ताज एक्सप्रेस पर काफी लोग बिना टिकट पकड़ें गए तभी आगरा के थाना रकाबगंज के एक दारोग़ा को जब रेलवे मेजिस्ट्रेट साहब ने देखा तो वो भागने लगे जब उनसे टिकट पूछा तो बगलें झांक ने लगे मेजिस्ट्रेट साहब ने कहा कोर्ट चलो तो भागने लगे फिर टी टी ने उनको पकड़ा भागने का वीडियो हुआ वायरल ।वही जज साहब का कहना है की कानून सब के लिए एक है फिर वो पुलिस ही क्यों न हो।। दारोग़ा जी का चालान होगा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: