Translate

Tuesday, October 17, 2017

प्राइमरी जूनियर के बच्चों को बैगों का वितरण किया गया

प्राइमरी जूनियर के बच्चों को बैगों का वितरण किया गया

आगरा ।। ब्लॉक खंदौली के अंतर्गत रामनगर गांव में प्राइमरी जूनियर के बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा निशुल्क चलाई जा रही योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूर्व ब्लाक प्रमुख वह सांसद प्रतिनिधि द्वारा गरीब बच्चों को बैगों का वितरण किया गया जहां पर विशेष ब्लाक प्रमुख जगवीर सिंह तोमर ओर टीकम सिंह तोमर द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत प्राइमरी जूनियर स्कूल सर्दी में स्वेटर मौजे और जूतों का भी निशुल्क लाभ दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूल के प्रधानाचार्य और स्टाफ और गांव के सम्मान गढ़ लोग जितेंद्र गोयल गोपाल खंडोली प्रधान पप्पू कोरियाहेमन्त उपाध्याय योगेश कुमारआज लोग मौजूद रहे

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: