Translate

Monday, October 30, 2017

मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा

मथुरा। जनपद के कस्बा बरारी में मेडिकल वाले खुलेआम नशीले इंजेक्शन  नशीली दवाओं का कर रहे बेखौफ धंधा सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पत्रकारों को जब पता चला तो कुछ लोगों के साथ पत्रकार बंधुओं ने मिलकर मेडिकल वाले से जब दवा खरीदने के लिए गए तो मेडिकल वाले ने बेखौफ नशीले इंजेक्शन उनको दिए नशीला इंजेक्शन उनको दिया और कुछ उसके साथ टैबलेट भी दी और कहा कि यह सारी चीजें चोरी से खरीदने के लिए आया करो सबके सामने इस तरीके से मेडिकल पर शोर करें एक महिला पत्रकार जो कि रेखा शर्मा  और भी पन्नकार भाई, कृष्ण मुरारी , आकाश ,योगेनदर,लवकुश ठाकुर, उन्होंने मेडिकल वाले से पूछा कि भैया यह सब बेचने के लिए आपके पास लाइसेंस है  मेडिकल वाले ने महिला पत्रकार को बड़ी बदतमीजी से जवाब दिया कि मुझसे कोई मांगेगा तो मैं इसी तरीके से दूंगा जब पत्रकारों ने इस बात का विरोध किया तो मेडिकल वाले ने अपनी दबंगई से वहां पर काफी लोगो को भी बुला लिया और कहने लगा या तो आप लोग चले जाइए नहीं तो मैं आप लोगों को बंद भी करा दूंगा और आपके साथ मारपीट भी होगी यह बात सुनकर पत्रकार भाइयों ने 100 नंबर पर कॉल किया और इस बात की पुलिस को सूचना दी हमारे मथुरा के अंदर इस तरीके से नशीले पदार्थ का धंधा लाखों बच्चों की लाखों लोगों की जिंदगी खराब कर रहा है रिफाइनरी थाना में पत्रकारों ने सूचना दी और मौके पर थाना प्रभारी पहुंच ग़ये लेकिन मेडिकल वाला अपना मेडिकल बंद करके भाग चुका  था मेडिकल का नाम पटेल मेडिकल स्टोर जो कि बरारी में चौराहे पर ही पटेल मेडिकल स्टोर खुला हुआ है दवाओं का नाम है अल्प्राक्स टेबलेट फोर्टविन इंजेक्शन नाम से जो कि इंजेक्शन पर कंपनी का नाम कुछ और है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: