Translate

Wednesday, October 25, 2017

अपर मुख्य सचिव ग्रामीण अभियंत्रण ने किया मिल एरिया थाने का निरीक्षण - इफ्तखारूदीन ने की पुलिस अधीक्षक की तारीफ


जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
अमावां रायबरेली । अपर मुख्य सचिव ग्रामीण अभियंत्रण मोहम्मद इफ्तखारुद्दीनदीन ने मिल एरिया थाने का निरीक्षण किया जहां सारी व्यवस्था पहले से ही चाक चैबंद थी। जिसे देख सचिव ने पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा सहित पुलिस टीम की सराहना की। शाम तकरीबन पाच बजे थाने पहुंचे मुख्य सचिव को थाने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया इसके बाद सचिव ने आगन्तुक स्थान व रजिस्टर का निरीक्षण करने के बाद कार्यालय पहुंचे जहां अभिलेखों के रखरखाव पर दीवान हरिशंकर के काम को सराहा निरीक्षण के दौरान सचिव ने समाधान रजिस्टर, तहसील दिवस रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर, की गहन पड़ताल की थाने के भवन की जीर्ण शीर्ण हालत के सवाल पर पुलिस अधीक्षक श्री मीणा ने बताया इसी साल थाने के लिए जमीन सम्बंधित प्रपोजल शासन को भेज दिया गया है। सचिव ने कहा आधुनिक पुलिसिंग पर लोगो का विष्वास बढ़ा है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि थाना समाधान दिवस पर इस साल 146 मामले दर्ज किये गए हैं । इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी देवेन्द्र पाण्डे सी0ओ0 शेष मणि उपाध्याय, एसओ रमेश चंद्र यादव, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments: