Translate

Tuesday, October 31, 2017

जिन कृषक भाईयों को आलू बीज प्राप्त करना है, वे तत्काल कार्यालय में सम्पर्क करें

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि वर्तमान मौसम में आलू की बुवाई का समय चल रहा है। जनपद हेतु शासन द्वारा कु0 चिपसोना-1, कु0 बहार, कु0 पुखराज एवं कु0 गरिमा बीज प्र्राप्त हुआ है। आलू बीज के विक्रय हेतु आलू बीज की दर में पिछले वर्ष की तुलना में 1000 रुपये की छूट प्रदान करते हुए आधारित प्रथम रुपये 1400 प्रति कुन्टल एवं आधारित द्वितीय रुपये 1310 प्रति कुन्टल एवं ओवर साइज (आधारित प्रथम) रुपये 1200 प्रति कुन्टल एवं ओवर साइज (आधारित द्वितीय) रुपये 910 प्रति कुन्टल निर्धारित की गई है जिन कृषक भाईयों को आलू बीज प्राप्त करना है, वे तत्काल कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, विकास भवन शाहजहाँपुर में सम्पर्क कर आलू बीज प्राप्त कर सकते हैं।

No comments: