लोडर की भीषण टक्कर बाइक सवार गम्भीर
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । रोड पर चलना मौत को दावत देने जैसा है। बाइक सवार जैसे शुधासू आश्रम निकट पहुचा विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे लोडर ने टक्कर मारी फलस्वरूप दिरियापुर निवासी लालू का पैर टूट गया। सूत्रो के मुताबिक उसे राहगीरो ने राजा नर्सिग होम उपचार चल रहा। पुलिस सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुच गई लोडर चालक फरार हो गया पुलिस ने लोडर कब्जे मे ले लिया है।
No comments:
Post a Comment