Translate

Monday, October 30, 2017

लोक नृत्य ने दर्शको का मन मोह लिया

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
                                 
बिठूर ।के नाना राव स्मारक में आज सांस्कृतिक संध्या सांझी विरासत गांव की ओर श्रंखला लोक नृत्य एवं लोक गायन का आयोजन किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री प्रेम कुमार शर्मा म्यूजिकल ग्रुप कानपुर की गायिका दीपिका शुक्ला ने ए मेरे वतन के लोगों देश भक्ति गीत से किया कार्यक्रम के अगली कड़ी में केसरिया बालम पधारो म्हारे देश लोकगीत को प्रियंका गुप्ता एवं मनीषा दुबे ने प्रस्तुत किया प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी कार्यक्रम के चलते कानपुर की लोक नृत्यांगना मीनल ने राजस्थानी एवं अवधि रेशम का रुमाल जीत पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम के चलते कार्यक्रम के  प्रेम कुमार शर्मा बैरन हो गई जुह आया गीत से सबका मन मोह लिया कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख रूप से नाना राव स्मारक के सहायक प्रबंधक ओमेंद्र कुमार राजू यादव मानसिंह योगेंद्र सिंह महेश यादव प्रमुख रूप से मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन म्यूजिकल ग्रुप के राजीव सक्सेना ने किया।

No comments: