शिकोहाबाद,फिरोजाबाद।। जनपद में आन लाईन बैनामों के विरोध में अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों की हडताल गुऱुवार से चली आ रही है ।
इसी क्रम में आज अधिवक्ताओं व बैनामा लेखकों की एक बैठक रेवेन्यू वार एसोशियेशन अध्यक्ष ब्रजेश चन्द्र यादव एड0 की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन महासचिव राजेश कुमार यादव ने किया , वक्ताओं ने कहा कि आन लाईन बैनामा पद्धति लागू करने से पहले न तो बैनामा लिखने बालों को व न ही कर्मचारियों को कोई प्रशिक्षण दिया गया , आपा-धापी में यह योजना लागू की गयी है जिससे हम लोगों के साथ- साथ आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा!! इस अवसर पर राजेश कुमार यादव , अशवनी यादव, नीरज कुलश्रेष्ठ , रवीन्द्र श्रीवास्तव , अनिल वघेल , देवेन्द्र यादव , सोमेन्द्र वघेल , सुनील श्रीवास्तव , प्रदीप यादव , राजेन्द्र सिंह , अवनीश , वेदप्रकाश , इफ्तखार अहमद , अनिल शर्मा , कपिल श्रीवास्तव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे ।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment