एटा ।। जनपद में दहेज लोभियों ने बहू को मार डाला राजकुमार पुत्र मदनलाल निवासी खेरपुर थाना ढोलना (कासगंज) ने बताया कि हमने अपनी बहन ललिता कुमारी की शादी तीन वर्ष पहले राज महेश निवासी - कल्यानपुर थाना मिरहची एटा के साथ हिन्दू रीत रिवाज के साथ काफी दान दहेज देकर व् लोगों का आदर सत्कार कर विदा किया था। लेकिन विवाह के कुछ दिनों के बाद से ही ससुरालीजन मेरी बहन ललिता कुमारी को प्रताड़ित करने लगे और शादी में दिये धन से सन्तुष्ट न होने के कारण दहेज में मोटरसाइकिल की अतरिक्त मांग करने लगे बहन के द्वारा मना करने पर उसकी सास जमुना देवी ननद रुकमा आये दिन मारपीट व् ताने देती रहती थी उसके बाद जेठ कमलेश कुमार व् ससुर हुलसी राम आदि के द्वारा दहेज की अतरिक्त मांग बढ़ने लगी पति राज महेश भी ललिता से महीनों नही बोलता था और माँ बहन का बहाना कर आये दिन मारपीट करता रहता था। दिनांक 18/10/2017 को शाम 6 बजे करीब मेरी बहन के गांव कल्यानपुर से फोन आया कि तुम्हारी बहन को उसके घरवालों व् तुम्हारी बहन के नन्दोई हरिओम के द्वारा जान से मारडाला है इस सूचना पर में व् मेरे परिवार के साथ साथ गांव ले लोग भी कल्याणपुर पहुँचे तो देखा कि मेरी बहन की लाश को गाड़ी में लादकर कही ले जा रहे है और हमलोगों को देखते ही सभी लोग भाग गए। मैने अपनी बहन की लाश को देखा तो उसके गले व् कान आदि जगहों पर निशान थे। जिसकी सूचना थाना मिरहची में दी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर दहेज लोभियों के खिलाफ दहेज हत्या के तहत अपराध दिनाक 19/10/2017 को संख्या 0310/17 धारा 398A , 304 B के अंतर्गत पति राज महेश, ससुर हुलासी राम, सास जमुना देवी ,जेठ कमलेश कुमार, ननद रुकमा, बहनोई हरिओम पुत्र अजयपाल निवासी नगला सामसा कासगंज के विरुद्ध थाने में पँजीकृत कर लाश को पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन मिरहची पुलिस हत्यारोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही न होने के कारण दिनांक 24 अक्टूबर को परिवार सहित एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया से से मिला है तो राजकुमार ने बताया कि ससुराल बाले समझौता करने का दवाब बना रहे है न करने पर भयंकर परिणाम भुगतने को तैयार रहो। राज महेश कहता है कि हमारा चाँदी का जूता बोलता है। कल्याणपुर गांव वालों से ही सूचना मिली कि थानाध्यक्ष ने मोटी रकम ली है इसलिये कोई कार्यवाही नही हो रही है। अब देखना है कि घूसखोर थानाध्यक्ष मिरहची का स्थानांतरण हो गया है। नए sho दहेज हत्यारोपियों के खिलाफ क्या कारवाही करते है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रिस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment