बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । गंगा की धारा में नहाना ही नहीं मेलों के माध्यम से लोक संस्कृति से लोगो का परिचय होता है। भविष्य में यह मेला भी खत्म सा हो जाएगा क्योंकि मेला व्यवस्था के लिए जिस जगह का इस्तेमाल हुआ करता था वह जगह सीमित होती जा रही है।
बताते चले हर साल की तरह इस बार चार नवम्बर को मेला लगेगा ।फिर हाल बच्चो और युवाओं के मनोरंजन के लिए हाई वोल्टेज झूले लग चुकेगे गहरे घाटों पर स्नार्थीयो की सुरक्षा के लिए गंगाजल किनारे नगर पंचायत बैरीकेडिग करा रही है। बताते चलें मेला को लेकर बीते वषो हफ्ते भर पहले मीटिंग हुआ करती थी इस बार न हो सकी है। महामंत्री हरीशंकर शुक्लाजी का कहना है कि जिला प्रशासन उदासीन हो चला है इधर सूत्र बताते है कि आगामी निकाय चुनाव को लेकर व्यस्त है।
Translate
Monday, October 30, 2017
चार को लगेगा कार्तिक पूर्णिमा का मेला
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment