Translate

Tuesday, October 31, 2017

हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ शुरू कार्यवाही की तैयारी

फ़िरोज़ाबाद। पुलिस महानिरीक्षक आगरा परिक्षेत्र राजा श्रीवास्तव आगामी छह नवंबर को जनपद में आकर पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। इस दौरान वह सभी को निकाय चुनाव से सम्बन्धित महत्वपूर्ण निर्देश देंगे। एसएसपी डॉ मनोज कुमार ने वायरलैस सेट पर सभी थाना प्रभारियो को ये जानकारी देते हुए सभी को अपने अपने क्षेत्रो के शातिर अपराधियो की सूची बनाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा इस सूची में ऐसे हिस्ट्रीशीटरों के नाम दर्ज हों जो चुनाव के दौरान अपने प्रत्याशियों के लिए मतदाताओ में भय पैदा कर सकते हैं। इन्हें तत्काल प्रभाव से जिला बदर अथवा कारागार में ठूसने की कार्यवाही शुरू करने पर जोर दिया। इसके अलावा संवेदनशील और अतिसंवेदन शील मतदेय स्थलों की सूची बनाकर उन पर कड़ी नजर रखना शुरू करने की बात कही।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: