लेखपाल संघ ने सांकेतिक धरना देकर ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का बहिष्करण किया
शाहजहाँपुर।। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ शाखा तहसील सदर ने 6 सूत्रीय मांगों के समर्थन में ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का बहिष्करण किया।बताते चले उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व बरसों से आंदोलित लेखपाल संघ का सांकेतिक धरना सदर तहसील में लंबित समस्याओं के संबंध में समस्त लेखपालों द्वारा सरकार के लंबित समस्याओं को फौरन काम लेने के लिए धरना स्थल पर विचार निष्कर्ष किया गया धरना स्थल पर संरक्षक मंडल महाराम सिंह सर्वेश मिश्रा उमेश प्रताप सिंह अवधेश प्रजापति अंशु बाजपेई नेत्रपाल सिंह चंद्रशेखर आदि के द्वारा धरना स्थल पर 6 सूत्रीय मांगो को सरकार द्वारा ना किए जाने के संबंध में रोष व्यक्त किया गया और कहा कि अभी तक यह संकेत करना है कि Twitter का संपूर्ण बहिष्कार किया जाता है जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी तहसील मंत्री श्री पाल सिंह ने कहा सभी साथी एकजुट रहे लक्ष्य की सफलता तक हम सभी को डटे रहना है तहसील अध्यक्ष वेद पाल जवाहर द्वारा कहा कि सभी साथी जोश से आंदोलन तेज रखे और बगैर संघर्ष के कुछ नहीं मिलता है धरना स्थल पर लेखपाल राममिलन शर्मा इंद्रपाल सिंह ओम प्रकाश राठोर राजाराम देवेंद्र पाल रामअवतार रहीश पाल अवधेश चंद्र सक्सेना पिंकी तोमर कल्पना इंदू बाजपेई सिद्धि सौतेला निधि सहित सभी लेखपाल उपस्थित रहे।सभा की अध्यक्षता श्री सर्वेश मिश्रा ने की संचालक उमेश प्रताप सिंह ने किया और लेखपालों ने बताया कि अगर हमारी याद 6 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं की गई तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य है।
शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment