Translate

Tuesday, October 17, 2017

योगी व मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष की ऱणनीति बनाकर सपा को बढाने की भरपूर कोशिश करूंगा - सुमन

योगी व मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष की ऱणनीति बनाकर सपा को बढाने की भरपूर कोशिश करूंगा - सुमन

आगरा।। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आगरा के खांटी समाजवादी नेता रामजी लाल सुमन को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्ति किया साथ ही सोसल मीडिया पर खबर चलते ही उत्साहित संघर्षी नेता व कार्यकर्ताओं ने सुमन जी के आवास पहुंच गये सभी ने फूलमाला व गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया इस अवसर पर सुमन जी ने कहा कि जिम्मेदारी मेरे लिये चुनोती के रूप में हे वह समाजवादी पार्टी केसे राष्ट्रीय पार्टी बने में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मिलकर रणनीति बनाकर योगी व मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष की ऱणनीति बनाकर सपा का विकार बढाने की भरपूर कोशिश करूंगा इस अवसर पर स्वागत् करने में रमन गोयल ऱणजीत सुमन धर्मेन्द् यादव  गुल्लू  अवनीन्द् यादब ळमा जैन  ऊदल सिंह कुशवाह तेजपाल यादब अमित जैन यादब  लाल सिंह लोधी  कुलवन्त सिंह    सुनील राजपूत राहुल घोष दिनेश विनय मित्तल   गोरव खन्डेल वाल संजय अग्रवाल आदि लोग मोजूद रहे।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: