Translate

Thursday, October 26, 2017

समाज की सेवा करने वाले पत्रकारो को पद्मेश ने किया सम्मानित      

बिठूर  । कानपुर के हंसपुरम में गणेश शंकर विद्यार्थी जी की आज एक सौ सत्ताइसवी जयन्ती धूम धाम से मनाई गयी ।
बीस ऐसे पत्रकारों को कार्यकर्म के मुख्य अतिथी पं के०ए० पद्मेश दुबे ने सम्मानित किया। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में विद्यार्थी जी हर कार्यक्रम का पूरा व्यय वे स्वयं उठाएगे। बताते चलें कि आज ही के दिन जन्मे विद्यार्थी  जी ने स्वतंत्रता आन्दोलन के वक्त अंग्रेजों के खिलाफ अपनी पैनी कलम से तहलका मचा दिया।कि उसके अधिकारियों के छक्के छूट गये । पद्मेश जी ने अपने सम्बोधन में समाज की सेवा सतत तत्पर पत्रकारों की सराहना करते हुए कहा की समाज की सेवा ही नारायण की सेवा है सेवा करने वाले को फल भगवान जरूर देते है।सम्मान की सूची में दिल्ली के ज्वलंत सिंह,रीते त्रिवेदी,सुरेश पाण्डेय,राजकुमार सिंह,जैतापुर हसन सिद्दिकी,डा अनिल,डा रामनाथ,डा गीता चौहान, अप्रभावित शुक्ला,प्रदीप वर्मा,राजेश कुमार बाजपेयी, अवशेष मिश्रा,सवोत्तम तिवारी, मधुकर राव मोघे को गणेश शंकर विद्यार्थी  पत्रकारिता रत्न ( स्वम्बर पदक) से उत्तरी उडा प्रशस्ति किया गया।अन्य मे किशन ,मुकेश शुक्ला,संजय बहल,शुभाष आदि सम्मानित किये गये संचालन कार्य कर्म आयोजक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सव्रेश श्रीवास्तव ने किया। पूरा कार्य कर्म गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता शोध केन्द्र संबलपुर मे सम्पन्न हुआ।

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र              

No comments: