Translate

Tuesday, October 31, 2017

ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला में 22 वृद्धावस्था, 5 विकलांग, 25 विधवा पेंशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना में 05 आवास और 50 शौचालय स्वीकृत


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने विगत रात्रि चैपाल तहसील कलांन के विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला एवं विकास खण्ड कलांन के ग्राम परौर में आयोजन किया।
जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम विकास खण्ड मिर्जापुर के ग्राम दहेलिया में पहुँचकर ग्रामवासियों के दुख व दर्दों को सुनते हुए ग्राम दहेलिया व मईखुर्दकला में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पाया कि ग्राम में 22 वृद्धावस्था, 5 विकलांग, 25 विधवा पेंशन स्वीकृत हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में 05 आवास स्वीकृत हैं। जिसकी दूसरी किश्त की धनराशि खण्ड विकास अधिकारी जल्द ही भेजेंगे। मईखुर्दकला में 50 शौचालय स्वीकृत हैं। तीन खातों में गड़बड़ी होने के कारण धनराशि नहीं पहुँच पायी तीनों खातों की धनराशि जल्द ही भेज दी जायेगी। गाँव में 108 कनेक्शन हैं जो व्यक्ति विद्युत कनेक्शन लेना चाहते हैं वह 03.11.2017 को गाँव में कैम्प लगाया जायेगा उसमें अपना कनेक्शन ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि लाइट का जो रूटीन है उसी के अनुसार विद्युत की आपूर्ति की जाये इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। विद्युत की समस्या हेतु एस0डी0ओ0 का मो0 नम्बर 9453004731 है विद्युत की कोई भी समस्या हो तो सम्पर्क कर सकते हैं।गाँव में कुल 130 शौचालय ग्रामवासियों को दिये स्वच्छता टिगरी के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एल0ई0डी0 के द्वारा लोगों को शौचालय निर्माण एवं प्रयोग किये जाने की जानकारी दी। गाँव में 30 हैण्डपम्प है। सी0डी0पी0ओ0 ने बताया कि आंगनबाड़ी संचालित है जिसमें एक कार्यकत्री एक सहायिका नियुक्त है। हर माह में 5, 15, 25 को पुष्टाहार वितरित किया जाता है।उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत ने चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की जानकारी कराते हुए कहा कि सभी गर्भवती महिलाएं व नवजात शिशुओं को टीका समय से लगवायें, गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध है जो तुरन्त काल करने पर आपके यहां पहुँच जाती है। उप जिलाधिकारी कलांन विजयपाल सिंह ने बताया कि लेखपाल गांव में जाकर खतौनी पढ़कर ही विरासत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक अभियान चलाया जायेगा जिसमें गरीब व्यक्तियों की जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है अवैध कब्जा छुड़ाते हुए कब्जा मुक्त कराया जायेगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है अपने पशुओं को मुँह पका, खुर्र पका दूर करने के लिए टीका अवश्य लगवायें। पशुओं का बीमा योजना चलायी जा रही है जिसके अन्तर्गत पशुओं का बीमा के अन्तर्गत पशु पालकों को अनुदान की सुविधा दी गई, ज्यादा से ज्यादा पशु पालक अपने पशुओं बीमा अवश्य करायें। यह बीमा सम्बन्धित पशु चिकित्सा केन्द्र पर भी उपलब्ध है। जिलापूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत महिला व पुरूषों को प्रशिक्षण देने की सुविधा ज्यादा से ज्यादा छात्र एवं छात्राएं इसमें जुड़कर जिसकी ट्रेनिंग लेना चाहते हैं। कैम्प मंे अपना पंजीकरण जरूर करा दें। जिससे प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वरोजगार कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला को महिला समूह में जोड़ा जा रहा है जिसमें सिलाई मशीन की ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें गरीब पात्र महिलाओं को रोजगार का अवसर मिलता है। महिला समूह में जुड़कर अपने जीवन के साथ-सार बच्चों का भी जीवन सुधार सकती हैं। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम परौर में पहुँचकर ग्राम वासियों की समस्या को सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को अपने विभागों की योजनाओं का पात्रों को देकर लाभान्वित करें। उन्होंने पाया कि गांव में एक नलकूप रामगंगा नदी में चला गया जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि मेरी तरफ से एक पत्र भिजवायें और लखनऊ जाकर स्वयं मिलकर नलकूप की कार्यवाही करें। गांव में अधिक आबादी होने पर एक सफाई कर्मी है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि दो सफाईकर्मी की और यहां नियुक्ति करें। स्वास्थ्य केन्द्र पर डाॅक्टर नहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि डाॅक्टर  कम है, एक रोस्टर बनाकर एक डाॅक्टर का सी0एच0सी0 पर जरूर नियुक्ति करें। गांव में 34 बीगे का तालाब को जीर्णीदार करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों को अवगत कराया कि रामगंगा नदी का कटान रोकने के लिए 17 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेज दिया गया है वह स्वीकृत हो जाने के बाद तुरन्त कटान रोकने हेतु कार्य शुरू हो जायेगा। जिससे अनेक रामगंगा नदी के कटान से बच सकेंगे। उन्होंने कहा कि कलांन में एक अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम बनाने का कार्य भी जल्द ही शुरू करा दिया जायेगा। जिसमें इस क्षेत्र के साथ अन्य क्षेत्रांे के छात्र-छात्राओं को भी लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय 22 ग्रामवासियों ने अपनी टीम बनाकर ग्राम को बचाने में प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया उन 22 लोगों को 2500 (दो हजार पांच सौ) रुपये प्रति व्यक्ति को पुरस्कृत के रूप में दिये। जिलाधिकारी ने ओ0डी0एफ0 की निगरानी टीम के बच्चों को 500 प्रति बच्चों को दिये, इससे पूर्व चैपाल शुरू होने से पहले राजा अजय कुमार सिंह इंटर कालेज के छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर स्वागत किया, जिस पर  जिलाधिकारी ने खुश होकर छात्राओं को 2500 (दो हजार पांच सौ) रुपये किताबों को खरीदने के लिए पुरस्कृत किये। इस अवसर पर राजा साहब श्री अजय कुमार सिंह ने कहा कि आज से पहले इस क्षेत्र में किसी ने विकास की तरफ कभी ध्यान नहीं दिया है, पहले जिलाधिकारी है जिन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र का विकास करने के लिए हम लोगों के बीच बैठकर हमारी समस्याएं सुनी और उन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन भी दिया। उक्त अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारी एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

No comments: