Translate

Friday, October 20, 2017

इक्कीस हजार दीपक जला तिमिर को किया विदा

इक्कीस हजार दीपक जला तिमिर को किया विदा     

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र          

बिठूर । सदगुरू पुरूषोत्तम दास 'जेरे' महाराज की संजीवन समाधी दत्तात्रेय मन्दिर पर उपस्थित भक्तों ने पहले नाम संकीर्तन किया उसके बाद इक्कीस हजार दियों से विच्छिन्न आवर्ती का निर्माण कर आल्हादित कर दिया। श्रीराम नाम पूरा वातावरण भक्तिरस मे डूब गया।दीपा वाली का पावन पर्व था सो भक्तों ने पहले सदगुरू के दरबार जगमगाने का मन बनाया। दीनदान के बाद आरती उपरान्त महाप्रसाद का वितरण हुआ इस मौके पर ब्रजराज सिंह, गोपी शुक्ला, मनीष, राधा,शुभम्, रमादेवी आदि मौजूद थे

No comments: