Translate

Wednesday, October 25, 2017

एक ही थाने में दो दो बड़े साहब, अपराधियो के हौसले बुलंद


जावेद आरिफ रायबरेली ब्यूरो चीफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिवगढ रायबरेली। सरकार कितनी भी कोशिश करे लकिन शिवगढ़ पुलिस के सिपाही सुधरने वाले नही। जनपद के एस पी अपने रहमदिली और कमजोरो की मदद कर चर्चा मे है। वही शिवगढ के सपाही पैसे की उगाही कर जनता मे चर्चा के विषय बने हुए है। पैसे उगाही और लापरवाही के चलते आम लोग परेशान है और क्राइम का ग्राफ बढ रहा है। दबंग और चोरो के हौसले बुलंद है। भाई दूज के दिन हुई दंपत्ति से लूट, लगातार धधक रही दारू की भठ्ठियॉ सडक पर चल रहे अनियंत्रित वाहन और लगातार हो रहे ऐक्सीडेंट शिवगढ पुलिस की पहचान बन गये। सडक पर ओवर लोडेड ट्रक मजे से बीस रूपये के नोट पर दौडाये जा रहे है। जिन्हे रोकने वाला कोई नही है। हालात का अन्दाजा इसी से लगाया जा सकता है हाल ही मे थाना क्षेत्र की विधवा पीडित महिला जब थाने पर पहुची तो पूछने पर मौजूद एसआई ने खुद को बडे साहब बताया और सिपाही किनारे ले जाकर पेट्रोल के पैसे मॉगते है। मामले को सुलझाने की बात कही महिला के मना करने पर सिपाही और झूठे बडे साहब ने मौके पर जाना भी उचित नही समझा। दूसरे दिन जब एसओ से मुलाकात हुई तब जाकर महिला की बात सुनी गयी। ऐसे मे यही लगता है थाने पर बिना सिफारस और चढावा के गरीबो की सुनने वाला कोई नही है। और तो और पैसे के बल पर सिपाही दरोगा को गलत सूचना देने मे भी नही चूकते। पुराने सिपाही होने की वजह दरोगा मनाने को मजबूर है। थाने मे चल रहे ऐसे गैर जिम्मेदाराना हरकत से लोगो का भरोसा पुलिस से टूट रहा है। थाना क्षेत्र के भौसी ओसाह बहादुर नगर सहित दर्जनो ग्राम सभाओ मे दवाओ से निर्मित देशी दारू खुलेआम बिक रही है हलका सिपाही मालामाल हो रहे है। उनको इस बात का भी डर नही कि शराब पीकर कही बडा हादसा न हो जाय और सरकार ने मृत्यूदंड जैसे नियम बनाने की बात कह चुकी है।

No comments: