जेल अधीक्षक ने बड़ी जिम्मेदारी से 2409 महिलाएं और 795 बच्चों की 1182 कैदियों से करायी मिलायी
फ़िरोज़ाबाद।।जनपद के जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने सायं फुर्सत में होने के बाद डीएलए से बातचीत पर बताया आज सुबह आठ बजे से शुरू हुयी मिलाई में 2409 महिलाएं और 795 बच्चों की 1182 कैदियों से सायं साढ़े चार बजे तक मिलाई करायी। इस बार एसएसपी डॉ मनोज कुमार का ख़ास सहयोग रहा, उन्होंने हर बार से अधिक पुलिस फ़ोर्स उपलब्ध कराया। दो इंस्पेक्टर, एक सीओ, काफी महिला फ़ोर्स, आरक्षी, दारोगा, फायर बिग्रेड की गाड़ी, चार ट्रैफिक सिपाही आदि के साथ नगला सिंघी की इंस्पेक्टर गीता सिंह का विशेष सहयोग रहा। इस तरह सारे दिन सुकून और शान्ति से मिलाई का कार्य चलता रहा। उन्होंने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त भी किया और कहा ताज सेवा समिति के अध्यक्ष सलीम धम्मू का कार्य सराहनीय रहा। उन्होने स्टाल लगाकर पानी की व्यवस्था बनाये रखीं।
कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment