शराब की तीन दुकाने हुई सीज पीने वाले हिरासत में
आगरा । बरहन कस्बा में मंगलवार शाम एसडीएम ने शराब की तीन दुकान सीज कर दी है तीनो दुकान सचालक और आधा दर्जन पीने वलो को हिरासत में लिया है एसडीएम एत्मादपुर रजनीश मिश्रा और सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर मंगलवार को त्योहार के मद्देनजर बरहन में फ्लैग मार्च कर रहे थे बांके बिहारी मंदिर से तीन सौ मीटर की दूरी पर देशी शराब अग्रेजी शराब और बीयर की दुकान है दुकानों के पास युवक शराब पी रहे थे एसडीएम ने दुकानों के पास युवक शराब पि रहे थे एसडीएम ने दुकानों में चेकिंग की तो शराब के खाली पौव्वा और बीयर की खाली केन मिली दुकान के बराबर में बनी केन्टीन में भी युवक शराब पी रहे थे जो पुलिस को देख भाग खड़े हुए पुलिस ने आधा दर्जन को पकडे लिया एसडीएम ने तीनों दुकान और दो केन्टीन सीज कर दी दुकान सचालको को हिरासत में ले लिया।
दुकान के आस पास फैली है गदगी
केन्टीन सचालक खाली गिलास कूड़ा आदि स्टेशन के सामने फेंक देते है इसमें राहगीरों को परेशानी होती है इस मार्ग पर कॉलेज भी है।
महिलाओं में खुशी
दुकान सीज करने की जानकारी कस्बा की महिलाओं को मिली तो वे खुश नजर आई उनका कहना है कि अब त्योहार चैन से मनाएगे एसडीएम रजनीश मिश्रा ने बताया कि शराब और बीयर की दुकान पर युवक शराब पी रहे थे यह गलत है अगर दुकान कॉलेज और मन्दिर के समीप है तो हटाने के लिए करवाई की जाएगी।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पट
तहसील एत्मादपुर( आगरा)
No comments:
Post a Comment