Translate

Tuesday, October 31, 2017

कातिक मेले की तैयारी लेकर हुए सचेत अधिकारी

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
               
बिठूर । बरस का बड़ा मेला कार्तिक मे आने वाले स्नानाथीं को लेकर घाटो को बैरीकेड किया जा रहा है । वही एडीएम एवं एस पी पश्चिम के आलावा न पं की इओ गागी त्यागी ने घाटो की व्यवस्था का निरीक्षण किया ।
एसडीएम ने सभी व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त किए जाने के इओ को सलाह दी।मौके पर नपं के मारूत,सी के,थाने से तुलसीराम आदि मौजूद थे ।

No comments: