चोरो ने की लूट,अंदर से सारे दरवाजे बंद,डायल 100 ने मौके पर पहुँच तुड़वाया गेट
फ़िरोज़ाबाद । जनपद में जसराना के सनई नगर निवासी नारायन सिंह खेत पर गए थे। उनकी पत्नी अपनी बहन के बच्चे को दवा दिलवाने गयी थी। घर पर कोई नहीं था। जब तक दोनों लौट कर आये तो देर सायं घर में अंदर से हर दरवाजे बंद मिले। इस पर सूचना थाना पुलिस व डायल 100 को दी। डायल 100 मौके पर पहुँची। गेट को तुड़वाकर खुलवाया।नारायण सिंह ने अंदर जाकर देखा तो छत का टट्टर टूटा पड़ा था। जीने का गेट भी टूटा था। उसका कहना है चोर एक लाख नगद, झुमकी, अंगूठी आदि ले गए हैं। फिलहाल थाना पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है जिसमे जाँच की जा रही है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment