Translate

Wednesday, October 18, 2017

भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया

शाहजहाँपुर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को दिया। बताते चले भारतीय किसान यूनियन भानू ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शासन द्वारा लगाए गए धान खरीद क्रय केंद्र बहुत कम संख्या में स्वीकृत हुए हैं रोजा मंडी में स्थापित धान खरीद क्रय केंद्र मार्केटिंग FCI के केंद्र पर लगभग 4 दिन पूर्व किसानों द्वारा धान के लिए जाने हेतु डाला गया जिसमें केंद्र प्रभारी द्वारा धान तुलने को मना करने पर अपर जिला अधिकारी को अवगत कराया गया जो मौके पर निरीक्षण करने केंद्र पर गए धान खरीद करने के दिशा निर्देश दे कर चले गए परंतु अभी तक धान नहीं डाला गया जिससे किसानों में रोष व्यक्त है मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए धान खरीद शुरू कराई जाए और तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम उतरौला अहमदपुर में किसानों की ओसवाल पार्टी लाइन बनने हेतु जमीन अधिग्रहण की गई थी जिसमें माननीय हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश के बाद भी अभी तक किसानो को मुआवजा नहीं दिया गया तत्काल किसानों को मुआवजा दिलाया जाए तथा तहसील सदर के अंतर्गत ग्राम अहमदपुर में भूमाफियों के चंगुल में छुड़वाई गई भूमि ग्राम समाज में दर्ज कराई जाए एवं भू माफियाओं द्वारा काटी गई धान की फसल को हड़प लिया गया तत्काल रकबा एवं फसल का आंकलन कराकर भूमाफियाओं से बढ़ती गई फसल की कीमत राजस्व में विभाग के बतौर जुर्माने के सरकार के खाते में जमा कराई जाए एवं कानून की अनदेखी करने के लिए अभियोग दर्ज कर के अग्रिम कार्यवाही की जाए ।साथ ही बताया कि समस्याओं का समाधान समय रहते नहीं किया गया तो किसानों का आक्रोश किसी भी समय विकराल रूप ले सकता है और किसान अपनी धान की उपज में ट्रैक्टर ट्राली जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में खड़ी करके दीपावली त्यौहार मनाएंगे इस बीच यदि कोई अप्रिय घटना घटित होती है इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन कर्ता महेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एडवोकेट जिला प्रवक्ता घासीराम वर्मा जिला महासचिव संत कुमार मिश्रा संगठन मंत्री सुखबीर सिंह यादव जिला सचिव अन्य किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता व किसान कलेक्ट्रेट परिसर पर उपस्थित रहें।

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: