Translate

Thursday, October 26, 2017

बिजली चोरी करने वालो के विरूद्ध होगी कड़ी कार्यवाही- प्रमुख सचिव

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में तहसील क्षेत्र के शिकोहाबाद में शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओ की जमीनी हकीकत परखने के उद्देश्य से जनपद के दो दिवसीय भ्रमण पर आये उ० प्र० के शासन के प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन जीतेन्द्र कुमार ने मंगलवार की सुबह ग्राम मोहब्बतपुर अहीर का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने गाँव मे अवैध रूप से बिजली के उपयोग करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए बिजली विभाग के अधिकारियो को गाँव मे चैेपाल के बाद कैंप लगाकर लोगो को विजली कनेक्शन दिए जाने के निर्देश दिए उन्होंने कहा की विजली चोरी दंडनीय अपराध है और विजली चोरी करते हुए पाए जाने पर बक्शा नही जायेगा ।
ग्रामीणों द्वारा बताया गया की गाँव वाले आने वाले मुख्य मार्ग पर बन रहे रेलवे पुल अंडर पास का निर्माण एक वर्ष से अधिक समय से चलने के उपरान्त अभी तक पूर्ण नही हो पाया है ।  ग्रामीणों ने अंडर पास शीघ्र ही पूर्ण कराए जाने हेतु पहल किये जाने का अनुरोध प्रमुख सचिव से किया । प्रमुख सचिव ने ग्रामीणों को इसके लिए आश्वासन दिया साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा को प्रभावी परवेषण करने के निर्देश भी दिये जिससे यह शीघ्र संचालित हो सकें। प्रमुख सचिव ने जिलापूर्ति अधिकारी को निर्देशित  किया की राशन कार्डो  के सघन जांच कराकर अपात्रो के राशन कार्ड निरस्त करे उन्होंने कोटा संचालक का विगत महीनो का रजिस्टर चेक किया और ग्रामीणों से उसका सत्यापन कराया पात्र वियक्तियो के फॉर्म एवं अन्य सभी औपचारिकताये पूर्ण कराकर सूचीबद्ध करे जिससे पोर्टल क्रियान्वित होने पर उन्हें लाभ दिया जा सके उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को पशुओ का नियमीत टीकाकरण किये जाने एवं गाँव मे नियमित रूप से सचल पशु चिकित्सा सेवाए उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने लेखपाल एवं सयुंक्त पुलिस की टीम से गाँव मे स्तिथ पोखर पर से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए उन्होंने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया की पोखर की साफ  सफाई उपलब्ध संसाधनों से कराये जिस्से गाँव का पानी उसमे जा सके उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को गाँव मे कैंप लगाकर पात्र लोगो को पैंशन दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए । गाँव के चार बच्चे अति कुपोषित श्रेणी मे होने पर  प्रमुख सचिव ने चिंता जाहिर करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि इन बच्चों को एन0आर0सी0 भेजकर उनका इलाज करायें । जिलाधिकारी नेहा शर्मा नें ग्रामीणों को अवगत कराया कि एन आर सी में बच्चो को आवश्यक पोषक तत्व और दवाइया निशुल्क उपलब्ध करायी जाती है जिससे वह स्वास्थ्य हो सके । प्रमुख सचिव ने गाॅव में स्थित परिषदीय विद्यालय के छात्रोें से पहाडे गिनती सुनी और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पुछें । जिनका सही जवाव देने पर उनकी प्रसंशा की। प्रमुख सचिव ने चैपाल में लोगो की समस्याए सुनी और उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नेहा शर्मा मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: