Translate

Tuesday, October 17, 2017

13 साल के मासूम के साथ अध्यापकों ने की मारपीट

13 साल के मासूम के साथ अध्यापकों ने की मारपीट

आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के एक स्कूल मे चोरी के आरोप में 13 साल के मासूम के साथ अध्यापकों ने की मारपीट। पीड़ित कक्षा 9 का है छात्र। अध्यापकों का आरोप है कि बच्चे ने साइकिल चोरी की है लेकिन चोरी हुई साइकिल एक कबाडी से बरामद हुई। कबाडी ने कहा कि ये साईकिल किसी ओर ने मुझे बेची। अध्यापकों ने मासूम को हनक मे रखा करीब 7 घंटे थाने में। अध्यापकों ने मासूम के परिजनों से लिए 600 रुपये। पीड़ित के अनुसार चार टीचरों ने ऑफिस में जमीन पर ड़ाल कर टांगों में मारे कई सारे ड़ड़े। पीड़ित की टांग पर हैं चोट के निशान है

सवांददाता सोनू सिंग
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

No comments: