Translate

Thursday, October 26, 2017

परिवार के अन्य लोगो के आधार लिंक कराये गये है तो क्यो नही मिलता गेंहू चावल व मिट्टी का तेल

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत राशन की दुकानों पर मिलने वाली सामिग्री के लिये महिलाओ को लगानी पड़ती है लम्बी लम्बी लाईने अपने घर का कामकाज छोड़कर सुबह से ही राशन दुकान पर लाइन में लगना होता है जब कि घर के सभी लोगो के आधार को भी लिंक किया गया फिर भी किसी अन्य सदस्यों को मशीन द्वारा अँगूठा लगाने पर नही मिलता सामान कई बार कनेक्टविटी नही आने पर घण्टो लाइन में लगने के बाद बापिस घर जाना पड़ता है  जब परिवार के अन्य लोगो के आधार लिंक कराये गये है तो क्यो नही मिलता गेंहू चावल व मिट्टी का तेल अतः जिलाधिकारी महोदय  को इसके लिये उचित कार्यवाही करनी चाहिये जिससे इस परेशानी से सभी लोगो को मुक्ति मिल सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: