Translate

Sunday, October 29, 2017

पीड़ित परिवार के सदस्यों व पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद जल्द से जल्द कराई जाए

उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद में मोनू पुत्र ताराचंद ग्राम महमदपुर पोस्ट आमेर तहसील सिरसागंज जिला फिरोजाबाद पिछले लंबे समय से बीमारी से ग्रसित है आपको बता दें उक्त परिवार के पास न तो इलाज के लिए पैसा बचा है घर बेच कर उन्होंने उक्त व्यक्ति का इलाज कराया लेकिन आज स्थिति यह है लड़का मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था लाइट जाने के बाद लैंप जलाने के लिए माचिस ढूंढ रहा था तभी पेट्रोल से भरी बोतल ऊपर गिर गई और आग लग गई जिसके कारण घर बेचकर अब तक पीड़ित का इलाज हुआ है लेकिन अब पीड़ित व्यक्ति व उसके परिवार के पास कितनी धनराशि नहीं है कि जिससे उसका इलाज कराया जा सके पूरे मसले को लेकर आज पीड़ित परिवार से बात की और उनके दुख दर्द को जानने का प्रयास किया पीड़ित परिवार की ओर से समस्त राजनीतिक पार्टी एवं सामाजिक संगठनों से अपील की गई है उक्त परिवार के सदस्यों व पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद जल्द से जल्द कराई जाए जिससे की एक पूरे परिवार की जिंदगी को बचाया जा सके।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: