आपसी रंजिश के चलते हुई मार पीट में तीन घायल
फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव ग्यामई निवासी 72 वर्षीय सरूटी पत्नी ध्यान सिंह, 45 वर्षीय बृजेश पुत्र तेजपाल, 60 वर्षीय ओमवती पत्नी तेजपाल के परिजनों का आरोप है दूसरे पक्ष यहीं के निवासी रामवृक्ष पुत्र ज्ञान सिंह, विजय बहादुर पुत्र ज्ञान सिंह, श्याम सिंह पुत्र ज्ञान सिंह, दुर्ग विजय पुत्र ज्ञान सिंह, बबलू व दो अज्ञात ने पुरानी रंजिश के चलते आज सुबह मारपीट कर दी थी। जिसकी तहरीर थाने देने की तैैयारी परिजन कर रहे थे। आरोप है तभी ज्ञान सिंह की लाइसेंसी बन्दूक व सभी तमंचे लेकर घर पर आ धमके और मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी। जिसमे सरूटी, बृजेश व ओमवती घायल हो गए। सभी को जसराना से फिरोजाबाद रैफर किया गया है।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment