Translate

Saturday, October 28, 2017

भाजपा नेत्री सोनिया रस्तोगी ने अधिवक्ताओं से मिल किया जन सम्पर्क

रायबरेली । भाजपा नेत्री श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने दीवानी कचेहरी रायबरेली में अधिवक्ताओं से मिलकर शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। 
सैकडां की संख्या में अधिवक्ताओं ने भी श्रीमती रस्तोगी की अपील पर अपनी पूरी सहमति जताई। श्रीमती रस्तोगी ने दीवानी कचेहरी रायबरेली के लगभग सभी अधिवक्ताओं के चैंबर में पहंुचकर जनसंपर्क किया और कहा कि आगामी माह होने वाले रायबरेली नगर पालिका चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करना सभी का अधिकार है, सभी व्यक्ति रायबरेली नगर क्षेत्र के इस पर्व को जागरूकता से मनाये और अपने आसपास के लोगों को भी षत प्रतिषत मतदान के लिये जागरूक करें। आपका एक वोट एक सही व्यक्ति का चुनाव कर सकता है। इस पर्व में मतदान करना ही आपकी जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक शिक्षित व ईमानदार व्यक्ति का चुनाव भी हम सब की जिम्मेदारी है। जिससे विकसित शहर व सुंदर शहर का सपना साकार हो सके। समाज के बुद्धजीवी अधिवक्ता वर्ग ने श्रीमती रस्तोगी के विचारों व षत प्रतिशत मतदान के लिये किये जा रहे प्रयास की सराहना की। इस मौके पर ऋचा कपूर, अंजनी विश्वकर्मा, जिला महिला प्रभारी पतंजलि योग समिति रायबरेली वाणी पाण्डेय, मंजू मिश्रा, रूपा रस्तोगी, विभा बाजपेई, चंद्रकांता सोलंकी, कविता चंद्रानी, कल्पना श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, ममता सिंह, सोनाली दुबे, बबिता मिश्रा, मन्दाकनी शुक्ला, आरती सिंह, कविता आदि दर्जनों महिलाओं ने भाजपा नेत्री सोनिया रस्तोगी के साथ दीवानी न्यायालय में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर शत प्रतिशत मतदान की अपील की।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: