Translate

Saturday, October 28, 2017

भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने खोली कांग्रेस नेता एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह की पोल और लगाए कई गंभीर आरोप

रायबरेली।।एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो पर युवा भाजपा नेता प्रशांत सिंह ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कई गंभीर आरोप लगाए है, प्रशांत सिंह ने कहा कि एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाई अपराधिक व्यक्ति हैं । उनके परिवार के लोगों को फांसी की आजीवन कारावास की सजा उनके दादा की हत्या में हो चुकी है ।जबकि 2005 में हुई जगदेव हत्याकांड की गवाही रायबरेली कोर्ट में चल रही है,श्री सिंह ने कहा कि इस मामले में सुलह होने के लिए एमएलसी परिवार द्वारा उन पर दबाव व झूठे एफआई आर दर्ज कराये जा रहे है उन्होनें आरोप लगाया है कि बीते कुछ दिन पूर्व जिला पंचायत की बैठक अचानक निरस्त हो जाने के पश्चात तथा एसपी के छुटटी चले जाने पर किसी पुलिस अधिकारी से सेटिंग गेटिंग कर अपने रिस्तेदार से फर्जी मुकदमा कोतवाली नगर मे दर्ज करा दिया जब कि जिस समय की वह घटना दर्शा रहे है और लैपटॉप की तोड़फोड़ व गिलास चुरा ले जाने का मामला बता रहे है उस दौरान मौके पर एक सैकडा़ से अधिक लोग मौजूद रहे होगें,यही नही उन्होनें आरोप लगाया है कि एमएलसी के भाई गणेश सिंह ने पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय व प्रशासन को फर्जी तरीके से ब्लॉक प्रमुख बताकर शासन से सुरक्षा प्राप्त की थी जबकि वह कभी भी ब्लॉक प्रमुख नहीं रहे प्रशांत सिंह ने कहा कि जब गणेश सिंह नैनी जेल में बंद थे तब उनके द्वारा शिकायत दर्ज की गई थी कि यह ब्लॉक प्रमुख नहीं है । जिसकी जांच आज भी लंबित है उन्होंने कहा कि एमएलसी परिवार अपने नौकरों एवं रिश्तेदारों से फर्जी तरीके से पूर्व में कई मुकदमे उनके ऊपर लिखा जा चुके हैं जो कि सभी फर्जी पाए गए । हाल ही में अनूप सिंह व रामधनी को कर्मचारी दिखाकर हमारे विरूद्ध शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया जो कि सरासर फर्जी है है इससे पहले भी बाराबंकी में फर्जी मुकदमा लिखा जा चुका है । श्री सिंह के अनुसार एमएलसी दिनेश सिंह के पास किसी समय मात्र 20 बीघे जमीन थी जो आज लगभग सैकडों बीघों मे तब्दील है उन्होनें आरोप लगाया है कि 16 वर्षों में अनुचित कार्यों से धन अर्जित कर एमएलसी परिवार द्वारा अकूत धन जमा किया गया है जिला पंचायत मे भी करोड़ों के फर्जी खेल किये गये है आरोप यह भी है कि एमएलसी के गांव नेवाज गंज में कई एेसे असर दारो को कलोनी दिया है जिनके परिवार के लोग दरोगा समेत अन्य सरकारी नौकरियों पर कार्यरत है फिर भी सरकारी लाभ का फायदा ले रहे है जब कि कई परिवार इनके भय से गांव छोड़ कर पलायन कर चुके है श्री सिंह ने शासन प्रशासन से मांग की कि फर्जी तरीके से सुरक्षा प्राप्त और बारंबार प्रार्थी के विरुद्ध फर्जी रिपोर्ट दर्ज करा कर उत्पीड़न के संबंध में एमएलसी के पूरे परिवार को दी गई सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस की उच्च स्तरीय जांच कराकर इस घपले में शामिल अधिकारियों को भी दंडित किया जाए । उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं होती है तो वह स्वंम मुख्यमंत्री आवास जाकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और माननीय न्यायालय की न्यायालय की शरण लेगें।श्री सिंह ने यह भी कहा कि गणेश सिंह , दिनेश सिंह की सुरक्षा एवं शस्त्र लाइसेंस अविलंब निलंबित किए जाएं।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: