Translate

Thursday, October 26, 2017

कॉमेडी का भंडार है फाइंडर्स कीपर्स

दिल्ली से आकांक्षा भारद्वाज की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दिल्ली ।। 24 नवंबर को भारत में रिलीज होने वाली इंडो.अफ्रीकन हॉलीवुड फिल्म फाइंडर्स कीपर्स का ट्रेलर यूट्यूब पर भारतीय दर्शकों को काफी लुभा रहा है। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में वर्ल्ड के मशहूर स्टैंडअप कॉमेडियन डालिन ऑलिवर भारतीय दर्शकों को अपनी कॉमेडी से लोटपोट करेंगेए यही नही बल्कि नील्स वैनए लिसे स्लाब्बेरए ग्रांट स्वाम्ब्य जैसे कई बड़े कलाकार दर्शकों को अपनी एक्टिंग से लुभायेंगे।

पोलोनिक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी यह फिल्म भारत में मेट्स एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज की जा रही है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट स्त्रिनी पिल्लई ने लिखी है और इस फिल्म का निर्देशन मायनार्ड क्राक ने किया है। पोलोनिक्स मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर कमलेश साहू ने मेट्स एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर जयवीर पंघाल के साथ यह एक शुरुआत बताई और कहा कि हमारे पास कुछ बड़ी योजनाएं भी हैं जिन्हें जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा। इस फिल्म को दक्षिण अफ्रीका में पहले ही दर्शकों द्वारा सराहा जा चुका है और अब यह फिल्म इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में 24 नवंबर को धमाका करने आ रही है। इंडिया ई.कॉमर्स लिमिटेड मेट्स एंटरटेनमेंट के साथ इस फिल्म को पूरे देश में डिस्ट्रीब्यूट करेगी। इस फिल्म के साथ इंडियन सिनेमाए दक्षिण अफ्रीकी सिनेमा के साथ निश्चित रूप से इतिहास बनाएगा।

No comments: