Translate

Sunday, October 22, 2017

मृत गोवंश का अंतिम संस्कार शिकोहाबाद एस डी एम ने अपनी उपस्थिति में कराया

मृत गोवंश का अंतिम संस्कार शिकोहाबाद एस डी एम ने अपनी उपस्थिति में कराया

फिरोजाबाद। जनपद के शिकोहाबाद में मैनपुरी चौराहा के निकट गौवंश से भरा एक ट्रक हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने पकड़ा है ट्रक, आगरा की तरफ से आ रहा था ,भाई दोज के अवसर पर शिकोहाबाद मण्डी समिति से नौशहरा पुल तक जबरदस्त जाम के चलते बाहन रेग - रेग के चल रहे थे तभी हिन्दूबादी संगठन के किसी कार्यकर्ता की निगाह एक ट्रक पर पडी और उसे उसमें  गौवंश की तस्करी का शक हुआ जब उसका शक यकीन में बदल गया तो देखते देखते हिन्दूबादी संगठन के कई कार्यकर्ता व भाजपा नेता व पुलिस मौके पर पहुँच गयी , पुलिस ने ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया , कुल 19 गौवंशो में से आठ गौवंश की दम घुटने से मौत हो गयी , गौवंश के पकडे जाने की खबर की जानकारी होने पर एस.डी.एम शिकोहाबाद संगम लाल यादव मौके पर पहुँचे उन्होनें मृत गौवंश के अंतिम संस्कार के लिये नौशहरा विधुत फीडर के पास जे.सी.बी मशीन से गडडा खुदवाकर मृत गोवंश का अंतिम संस्कार अपनी उपस्थिति में कराया उनके साथ थानाध्यक्ष शिकोहाबाद ऊदल सिंह भी उपस्थित थे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: