Translate

Saturday, October 21, 2017

आजादी के 70 वर्षो के पश्चात सौर ऊर्जा से यूपी नेडा द्वारा विद्युतीकरण किये जाने पर समेकित दीपावली महोत्सव का आयोजन

लखीमपुर खीरी ।।विकास खंड ईसानगर की ग्राम सभा चकदहा के राजस्व ग्राम चंदौली एवं ग्राम सभा गौरा के राजस्व गनापुर मे आजादी के 70 वर्षो के पश्चात सौर ऊर्जा से यूपी नेडा द्वारा विद्युतीकरण किये जाने पर समेकित दीपावली महोत्सव का आयोजन यूपी नेडा लखीमपुर खीरी द्वारा किया गया। जिसमें क्षेत्रीय सांसद धौरहरा श्रीमती रेखा अरूण वर्मा और क्षेत्रीय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी द्वारा उपस्थित रहकर ग्र्रामीणों के साथ दीपावली का उत्सव मनाया गया। ग्रामवासियों में अत्यंत खुशी का मौहाल था, गत 70 वर्षो से इस ग्रामों के लोग उजाले की राह देख रहे थे। इस दीपावली पर यहां के ग्रामीणों को हर घर में उजाले की सौगाल मिली है। विकासखण्ड ईसानगर के इन दो ग्रामों एवं उनके 10 मजरों के बसने के बाद करीब 70वर्षो के बाद भी बिजली के रोशनी के लिए ग्रामीण तरस रहे थे, घाघरा नदी के बीचोंबीच बसे ग्राम गनापुर व चंदौली में बिजली विभाग ने विद्य ुत लाइन पहुंचाने में असमर्थता जताई थी, इसके चलते इन ग्रामों के लोग अंधेरे में जीवन यापन करने को विवश थे, सात दशक बाद इन ग्रामों में भी उजाले की किरण आखिर दीवाली पर पहंुच ही गयी। क्षेत्रीय सांसद रेखा अरूण वर्मा, विधायक बाला प्रसाद अवस्थी द्वारा सांकेतिक 151 दीप जलाकर एवं बच्चों को फुुलझरी प्रज्जवलित कर दीपावली उत्सव का शुभारम्भ किया गया। इसके उपरांत ग्राम में जाकर पेशकार सिंह यादव के घर जाकर सौर ऊर्जा पावर पैक का स्विच आनकर घर प्रकाशमय कर दिया गया, इस मौके ग्राम के सभी परिवारों को मिष्ठान वितरित की गयी। बताते चले कि ग्राम पंचायत चंदौली में 295 परिवार एवं ग्राम गनापुर 135 परिवारों को इस योजना से लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य है, जिसके सापेक्ष कुल 325 परिवारों को लाभान्वित किया जा चुका है, शेष परिवारों का स्थलीय सत्यापन के उपरांत योजना से लाभान्वित किया जायेगा। इन सबके बीच ऐसे ग्रामवासियों जिनके यहां सौर ऊर्जा आधारित सौर पावर पैक की स्थापना हो चुकी है अथवा होनी प्रस्तावित है द्वारा नेडा अधिकारियों के साथ दीपावली का त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया, खूब पटाखे एवं आतिशबाजी की गयी।इस अवसर पर यूपी नेडा के परियोजना अधिकारी अतुल जैन, अवर अभियंता पंचम लाल, सुपरवाइजर मो0तालिब,  जसकरन यादव, पेशकार सिंह यादव ग्राम प्रधान का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर रामकिशोर मिश्र, दुर्गेश नंदन, केके मिश्र, राजीव अवस्थी, नन्हू, मुन्ना अवस्थी, जयशंकर मिश्र, तेज प्रताप सिंह, दीपू सिंह मूड़ी, ठाकुर खिलाड़ी सिंह सहित तमाम जनप्रतिनिधिगण और ग्रामीण मौजूद रहे।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: