Translate

Friday, October 20, 2017

स्पष्ट गंगा सदस्यो ने अभियान चला कर घाटों की सफाई की

स्पष्ट गंगा सदस्यो ने अभियान चला कर घाटों की सफाई की   

बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट  
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिठूर । स्पष्ट गंगा सदस्यो ने घाटो की सढियो पर गणेश लक्ष्मी के साथ अन्य सामग्री को कूड़े की तरह  डाल गए थे उन सीढिय़ों की सफाई कर लोगो के लिए गंगा तक जाने के लिए राह बनाई। इस मौके पर ब्रह्मावत्त घाट, सीताघाट घाट आदि को साफ कर दिया। गंगा सभा अध्यक्ष पुरोहित समाज पर सहयोग न दिए जाने की बात कही एकबार फिर एसओ तुलसीराम पाण्डेय ने जलजीव सुरक्षा सदस्यो को दिलासा दिया कि वे शिकारियो के विरूद्ध उनका सहयोग करेगे।राजूबाबा, रामेश्वरबाबा, मोहित, साहिलखान,साधू,लल्लू,सुनील,हरिप्रसाद,विजय आदि ने मूर्तियो को भू विसर्जन किया।

No comments: