स्पष्ट गंगा सदस्यो ने अभियान चला कर घाटों की सफाई की
बिठूर से मधुकर राव मोघ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिठूर । स्पष्ट गंगा सदस्यो ने घाटो की सढियो पर गणेश लक्ष्मी के साथ अन्य सामग्री को कूड़े की तरह डाल गए थे उन सीढिय़ों की सफाई कर लोगो के लिए गंगा तक जाने के लिए राह बनाई। इस मौके पर ब्रह्मावत्त घाट, सीताघाट घाट आदि को साफ कर दिया। गंगा सभा अध्यक्ष पुरोहित समाज पर सहयोग न दिए जाने की बात कही एकबार फिर एसओ तुलसीराम पाण्डेय ने जलजीव सुरक्षा सदस्यो को दिलासा दिया कि वे शिकारियो के विरूद्ध उनका सहयोग करेगे।राजूबाबा, रामेश्वरबाबा, मोहित, साहिलखान,साधू,लल्लू,सुनील,हरिप्रसाद,विजय आदि ने मूर्तियो को भू विसर्जन किया।
No comments:
Post a Comment