Translate

Sunday, October 22, 2017

टाटा सूमो में पकड़ी 65 पेटी अंग्रेजी शराब

फ़िरोज़ाबाद। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड पर एसओ जसराना अनिल कुमार, एसआई जसराना धीरेंद्र चौरसिया संग आबकारी विभाग से खनक सिंह, राजेश ने मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर मुस्तफाबाद रोड पर फरिहा की ओर मुस्तफाबाद रोड से जाती टाटा सूमो संख्या यूपी83 जे 9259 का घेराव किया तो चालक वाहन छोड़कर भाग गया। इस दौरान टीम ने वाहन के अंदर से 95 पेटी केजी वाटर रोमियो शराब की बरामद कीं।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: