आगरा । थाना न्यू आगरा क्षेत्र के लंगड़े की चौकी पर एक पत्रकार के संरक्षण में नकली सोनपपड़ी बनाने की फैक्ट्री चल रही है । बताते चले पत्रकार ने फैक्ट्री संचालक को अधिकारियों से कार्यवाही ना करने के एवज में लिए ₹3000 रुपए। पत्रक कभी बताता आपने आप को न्यूज चैनल से तो कभी अख़बार से तो। फैक्ट्री संचालके मनोज का कहना कि कथित पत्रकार कर रहा है कुछ पत्रकारों के नाम पर उगाही।
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र तहसील एत्मादपुर (आगरा)
No comments:
Post a Comment